करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान प्रश्न (अन्य)

हिंदी साहित्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Hindi Sahitya GK Quiz In Hindi)

Time left:

Q.1 अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी | उपर्युक्त पंक्तियाँ किस काव्य की हैं ?

Q.2 हम दीवानों की क्या हस्ती, है आज यहाँ कल वहाँ चले | मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले || प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?

Q.3 हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है ?

Q.4 निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ?

Q.5 कबीरदास की भाषा थी?

Q.6 अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं

Q.7 जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति है ?

Q.8 नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर | हंसत जो देखा हंस भा दसन नगहीर || प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं?

Q.9 वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं?

Q.10 नर की और नल की गति एके करि जोय | जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय || प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?

Q.11 सखि वे मुझसे कह कर जाते | प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं

Q.12 पृथ्वीराज रासो के रचनाकार हैं ?

Q.13 शिवा बावनी' के रचनाकार हैं?

Q.14 कटकटान कपि कुंजर भारी | दहुभुजदंड तमकि महिमारी || डोलत धरनि सभापद खसे| चले भाजि भय मारुत ग्रसे || प्रस्तुत पंकित्यों के रचयिता हैं?

Q.15 पल्लव' के रचयिता हैं?

Q.16 वीरगाथा काल का कवि नहीं है ?

Q.17 चिंतामणि' के रचयिता हैं?

Q.18 हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का देउपहार, उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार | प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं

Q.19 तितली' किसकी रचना है ?

Q.20 हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त करानेवाले थे?