बिहार का पहला शिक्षा मंत्री कौन था? (Bihar ke Pratham Shiksha Mantri)

bihar ke pratham shiksha mantri

दोस्तों, आज आप सभी का इस ब्लॉग में स्वागत है, आजकि इस ब्लॉग मे हम आपको बतायेगे कि बिहार का पहला शिक्षा मंत्री कौन था? (Bihar Ke Pratham Shiksha Mantri Kaun The) बिहार के पहले शिक्षा मंत्री आचार्य बद्रीनाथ वर्मा (Acharya Badrinath Verm) थे। उनका जन्म 20 सितंबर 1964 ई ० में हुआ। वो एक साहित्यसेवी,  प्राध्यापक, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी थे और कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुवे थे। आचार्य बद्रीनाथ वर्मा के पिता का नाम काली चरण वर्मा और उनकी पत्नी का नाम यशोदा देवी था। और वहीं बिहार के दूससे शिक्षा मंत्री सत्येंद्र नारायण सिंहा थे ये भी कांग्रेस पार्टी से थे तथा इन्होंने शिक्षा मंत्री पद की शपथ 18 फरवरी 1961 को ग्रहण किया था । और अगर हम भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री की बात करें तोह वे ‘मौलाना कलाम आज़ाद’ थे I

ये भी पढ़े:–मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले हैं?

बिहार के शिक्षा मंत्री की सूची (Bihar Ke Shiksha Mantri List)

संख्याबिहार के शिक्षा मंत्रीराजनीतिक दल
1Acharya Badrinath VermaIndian National Congress
2Satyendra Narayan SinhaIndian National Congress
3Karpoori ThakurJana Kranti Dal
4Satish Prasad SinghIndian National Congress
5Dr.RamrajsinghIndian National Congress
6Bindeshwari DubeyIndian National Congress
7Vidyakaar KaviIndian National Congress
8Dr. Ramraj SinghIndian National Congress
9Nasiruddin Haider KhanIndian National Congress
10Karamchand BhagatIndian National Congress
11Nagendra JhaIndian National Congress
12Uma PandeyIndian National Congress
13Lokesh Nath JhaIndian National Congress
14Nagendra JhaIndian National Congress
15Dr. Diwakar Prasad SinghRashtriya Janata Dal
16Jay Prakash Narayan YadavRashtriya Janata Dal
17Ram lashan ram ramanRashtriya Janata Dal
18Brishen PatelJanata Dal (United)
19Hari Narayan SinghJanata Dal (United)
20Prashant Kumar ShahiJanata Dal (United)
21Prashant Kumar SahiJanata Dal (United)
22Ashok ChoudharyIndian National Congress
23Krishna Nandan Prasad VermaJanata Dal (United)
24Vijay Kumar ChaudharyJanata Dal (United)
25Dr. Chandra Shekhar Rashtriya Janata Dal
26Alok Kumar Mehta

ये भी पढ़े:–बिहार में कितने गांव हैं?

बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है? (Bihar Ke Shiksha Mantri Kaun Hai) (2024)

बिहार के शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता हैं । आलोक कुमार मेहता का जन्म 03 नवम्बर 1966 को पटना, बिहार में हुआ था। आलोक मेहता ने तत्काल प्रभाव से अपना पद ग्रहण कर लिया है। बता दें कि आलोक मेहता इससे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे।

शिक्षा मंत्री का कार्य क्या होता है?

शिक्षा मंत्री देश की शिक्षा नीति को निर्धारित करने और संचालित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। उनका काम शिक्षा क्षेत्र में नीतियों का निर्धारण करना, शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना, शिक्षा से जुड़े कानूनों का निर्माण और संशोधन करना, शिक्षकों की तैनातियों और भर्ती में सहायता करना, शिक्षा संस्थानों के विकास और सुधार के लिए योजनाएं बनाना और कार्यान्वयन का निरीक्षण करना शामिल है। वे शिक्षा के माध्यम से समाज में जागरूकता और सशक्तिकरण भी प्रोत्साहित करते हैं।

ये भी पढ़े:–बिहार के शिक्षा मंत्री कौन हैं?

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने बताया कि बिहार का पहला शिक्षा मंत्री कौन था? (Bihar ke Pratham Shiksha Mantri) के बारे मे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है I उम्मीद करते है की, बिहार का पहला शिक्षा मंत्री कौन था? के बारे में आपको समझ आया होगा। उम्मीद करते है की यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और भी मजेदार जानकारी के लिए Gk Study Point से जुड़े रहे। 

ये भी पढ़े:–

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top